Sunday, July 11, 2010

और ख्वाब मरते रहे ...

This poem is dedicated to the dreams that we have given upon. It is a strange fact that as soon as we realize our dreams, we pile up a million reasons which tell us 'why not to chase our dreams'. Out of my own experriences, I can tell you that there is no greater joy of realizing your dreams and chasing them. It is not just about fulfilling them or being able to achieve them, the chase is a lot of fun within itself.

I would like to thank all those who took out time and helped me with the feedback on my previous Hindi posts and a big Thanks to Swanand Kirkire who inspired me to write this one. Thank you for the lovely image, Tanu.

आज फिर सड़क की हल-चल,
कुछ पुराना बयां कर रही थी.
कुछ छीटें खून के,
कुछ सिसकिय दबा रही थी.
कुछ ख्वाब मेरे गुमशुदा
थे कितने सदियों से,
कहानी उन्ही ख्वाबों की
मुझे ही सुना रही थी.

ख्वाब तो ऐसे ही,
दीवाने से होते हैं.
रास्ते पर जिधर देखो,
दम तोड़ते मरते से दिखते हैं.
जब एक ने सांसों से
तोड़ी अपनी यारी,
दूसरा न जाने कहा से आ गया,
निभाने अपनी बारी.

कैसे समझाऊँ इन् ख्वाबों को की,
कई जहां और भी हैं.
कैसे कह दूं इन ख्वाबों की,
कितने आसमान और भी हैं.
यह तो सिर्फ एक ही ज़मीन,
पर रो रो कर पनपते हैं.
ऐसे ही पलते हैं और,
ऐसे ही मरते हैं

ऐसे ही पलते हैं और,
ऐसे ही मरते हैं.

ऐसे ही पलते हैं और,
ऐसे ही मरते हैं...

Copyright: Piyush Singh 2010-2011
www.piyushsingh.com

(Any reproduction in any form without the prior permission of the author is strictly prohibited)

No comments: